पलवल, 26 दिसंबर। हरियाणा के पूर्व आईजी रणबीर सिंह शर्मा ने कहा है कि महीना भर से किसान अपनी मांगों को लेकर सडकों पर पडे हैं लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार अपनी आंखे बंद कर राज शाही का आनंद ले रही है। लेकिन इतिहास गवाह है कि जब जब देश के अन्नदाता पर सत्ता की मार पडी है तब-तब राजशाहों के सिंहासन डोले हैं। रणबीर सिंह शर्मा ने शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ पलवल के गांव अटोहा में चल रहे प्रदर्शन में समर्थन दिया। प्रदर्शन में पलवल व होडल व हसनपुर के सभी पालों ने अपना समर्थन दिया। इस मौके पर उनके साथ रीषीपाल, शमशेर, बलविंद्र बाजवा, मा. डागर व रीषीपाल चौहान ने भी प्रदर्शन को संबोधित किया।
रणबीर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में हिटलर राज चल रहा है। मोदी जी जिसको चाहते हैं कुछ दे देते हैं और जिससे चाहे ले लेते हैं। शर्मा ने कहा कि देश में आज जो हालात चल रहे हैं, यह दर्दनाक है। केंद्र सरकार द्वारा जो तीन काले कानून बनाए गए इनसे देश का किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा और किसानों की जमीनें बिक जाएंगी। कडकती सर्दी के मौसम में जिस प्रकार से किसान सडकों पर पडे हैं, उनकी इस पीडा को देखकर देश का दिल पसीज रहा है।

रणबीर शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में किसान नेता रकेश टिकैत द्वारा ब्राह्मण समाज और मन्दिरों पर की गई अशोभनीय और निंदनीय टिप्पणी पर कहा कि राकेश टिकैत जैसे लोग किसान आंदोलन को जातिवाद के जहर में बांटने का कार्य कर रहे हैं। राकेश टिकैत द्वारा दिए गए ब्यान जिसमें उन्होने ब्राह़मणों का अपमान किया है जिसकी मैं कड़ी निंदा और भर्त्सना करता हूँ | रणबीर शर्मा ने कहा कि किसान आंदोनल किसी एक जाति का नही है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस आंदोलन को जातिवाद में न बदले।