नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लैम लाइट से काफी दूर रहना पसंद करते हैं। क्रिकेट स्टार होने के बावजूद भी वे काफी साधारण तरीके से रहना पसंद करते हैं। धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते और न ही मीडिया के साथ इंटरव्यू करते नजर आते हैं। वह हमेशा ओरों से हटकर काम करते नजर आते हैं। वहीं, धोनी ने फैसला किया है कि अब वह किसी तरह के ऐड और प्रमोशन इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे। उनके बचपन के करीबी दोस्त औऱ मैनेजर मिहीर दिवाकर ने ये जानकारी दी है।
धोनी के मैनेजर ने वजह बताते हुए कहा, ‘धोनी के खून में ही देशभक्ति है, चाहे वह सेना के साथ काम करना हो या किसानों की तरह। उनके पास 40-50 एकड़ की जमीन है और वह फिलहाल उसपर पपीता और केला उगाने में वयस्त हैं। धोनी आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में रहते हैं। कभी उनके रिटायरमेंट को लेकर ट्रेंड शुरू हो जाता है तो कभी कोरोना में उनके दिए दान को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। हालांकि इन सबके बीच धोनी ने कभी किसी चीज पर कोई बयान या सफाई नहीं दी।