पलवल,(आवाज केसरी) । रोटरी क्लब पलवल संस्कार के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रधान डॉ.शिव कुमार गुप्ता ने की। जबकि संचालन मनोज गौतम ने किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक-एक पौधा लगा हुआ गमला भेंट किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान डॉ अंजलि जैन को विदाई दी गई तथा नवनियुक्त प्रधान डॉ. शिव कुमार गुप्ता का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजलि जैन ने कहा कि रोटरी क्लब संस्कार की टीम ने जिस तरह से कोरोना महामारी में सेवा कार्य किए हैं, उनसे क्लब समाजसेवा के क्षेत्र में आज अग्रणी संस्था बन गई है। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि आगे भी इसी तरह से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा जल्द ही इसी माह पलवल में गरीब व जरूरतमंदों के लिए निशुल्क सिलाई केंद्र शुरू किया जाएगा। इसके अलावा ऐतिहासिक पंचवटी मंदिर में पौधरोपण किया जाएगा। 18 जुलाई को थैलीसीमिया बच्चों की मदद के लिए एक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा इस तरह के कार्य लगातार जारी रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने क्लब की कार्यकारिणी भी घोषित की।
डॉ. गुप्ता के अनुसार योगेंदर गोयल को क्लब का सचिव, रीना अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, अभिनव गोयल को उपप्रधान, मनोज गौतम को संयुक्त सचिव, सचिन जैन को क्लब ट्रेनर व सदस्यता कमेटी का चेयरमैन, रेडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत को क्लब की गतिविधि , रोहित गुप्ता को सार्जेंट एंड आर्मस, वोकेशनल सर्विस का चेयरमैन शिव गर्ग को, डॉ. प्रशांत गुप्ता को कम्युनिटी सर्विस का चेयरमैन, मोहित गोयल को यूथ सर्विस, लक्ष्मी गोयल कोइंटरनेशनल सर्विस, डॉ. अंजलि जैन को पब्लिक इमेज कमेटी का चेयरपर्सन, राजीव गोयल को रोटरी फाउंडेशन कमेटी का चेयरमैन, डॉ. रंजना गुप्ता को साक्षराता कमेटी की चेयरपर्सन, अरविद गोयल को स्कूल देखरेख कमेटी का चेयरमैन, संजय मित्तल को वाइरेंट क्लब कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल द्वारा तय कमेटियों का ही गठन किया गया है।