पलवल 24 मार्च : वन विभाग द्वारा पलवल के चौधरी हीरा लाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में विद्यावर्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। वन प्रचार अधिकारी खजान सिंह ने कहा कि पर्यावरण को स्वछ बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे वन्य जीवों को बचाना होगा और विद्यार्थी अपने स्कूल व आस पास पौधे लगा कर अपना योगदान दे सकते ह । इसके लिए सर्व समाज को आगे आना होगा और हो रहे जलवायु परिवर्तन को रोकना होगा। उप वनराजिक भारत शर्मा ने पर्यावरण को स्वछ बनाने हेतु पौधे उलब्ध करवाने का आश्वाशन दिया।
स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मवीर चौहान ने वन विभाग टीम का धन्यवाद किया। वाइस चेयरमैन बृहदत्त नेआश्वाशन दिया कि बरसात में वह अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे और विद्यार्थियों के माता पिता को भी जागरूक करेंगे। इस मोके पर शिवांगी चौहान,उमा शर्मा और ज्योति सहितअन्य अध्यापक भी उपस्थित थे।
पलवल के स्कूल में वन जागृति शिविर लगाया
[the_ad id='25870']