Home खेल IPL 2020 के लिए MS Dhoni व उनकी टीम अपने परिवार के...

IPL 2020 के लिए MS Dhoni व उनकी टीम अपने परिवार के साथ नहीं जाएंगे यूएई, 5 स्टार होटल में ठहरेगी टीम

file photo

खेल डेस्क, (आवाज केसरी)। IPL 2020 में शामिल होने के लिए MS Dhoni व उनकी पूरी टीम यूएई जाएगी जरूर, लेकिन वो अपने परिवार से साथ वहां नहीं जा सकेंगे। एक अंग्रेजी अखबार से प्राप्त जानकारी से मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों ने फैसला किया है कि टी20 लीग के शुरुआती दौर में खिलाड़ियों का परिवार उनके साथ यूएई नहीं जाएगा। बीसीसीआइ ने इस आइपीएल के लिए एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर इस लीग में हिस्सा ले रही सभी यानी आठों फ्रेंचाइजियों को सौंप दी है। 

एसओपी के मुताबिक इस लीग में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी किसी भी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिल सकते जो बॉयो सिक्योर वातावरण घेरे का हिस्सा ना हो। वहीं इस वातावरण में रहने वाले लोगों की संख्या भी सिमित है जिसकी वजह से खिलाड़ी अपने परिवार को यूएई नहीं ले जा सकते। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यही वजह है कि अधिकारियों ने फैसला किया है कि प्लेयर्स के साथ उनका परिवार नहीं जा सकेगा। एसओपी के मुताबिक सभी टीमों को अपने सदस्यों की संख्या 24 तक ही रखनी है जिसकी वजह से कुछ टीमें जैसे कि किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद व राजस्थान रॉयल्स को अपनी-अपनी टीमों से एक सदस्य कम करने होंगे। 

[the_ad id='25870']

वहीं अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके की पूरी टीम 19 अगस्त को दुबई पहुंचेगी और फिर अपनी तैयारी शुरू करेगी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये टीम बुर्ज खलीफा के पास एक फाइव स्टार होटल में रूकेगी और इसके दो या तीन मंजिल को बुक किए जाने की संभावना है। यही नहीं इन मंजिलों की एसी का कनेक्शन भी अलग होगा। कहा जा रहा है कि सीएसके के विदेशी खिलाड़ी जैसे कि शेन वॉटसन, फॉफ डुप्लेसिस व लुंगी नगीडी टीम के साथ दुबई में सीधे जुड़ जाएंगे। खिलाड़ियों को कमर्शियल फ्लाइट में यात्रा करने की इजाजत नहीं है ऐसे में वो चार्टर्ड फ्लाइट से यूएई जाएंगे। खिलाड़ी जब वहां पहुंच जाएंगे उसके बाद भी उन्हें जो नियम बनाए गए हैं उसका पालन करना होगा।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here