जींद, (आवाज केसरी) । खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को जिला के पिल्लूखेड़ा खंड में कई खाद्य वस्तुएं बनाने वाली फैक्टरियों/ दुकानों पर छापेमारी की और खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। टीम द्वारा दुध से बने खाद्य पदार्थो ,देशी घी, वनस्पति घी व अन्य खाद्य वस्तुओं के सैम्पल भरे गए।
कुल मिलाकर टीम द्वारा 1० खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लिए गए। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अगर भेजे गए सैम्पल फे ल हो जाते है,या कोई मिलावट करने की रिपोर्ट मिलती है,तो सम्बंधित खाद्य पदार्थ बनाने या बेचने वालों दुकानों/फैक्टरियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
[the_ad id='25870']