खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री ने किया मल्टी पर्पज इंडोर हॉल एवं खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण के दौरान दिखाई दी खामियां
पलवल, 24 जुलाई आवाज केसरी । हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम, मल्टी पर्पज इंडोर हॉल तथा गांव घुघेरा में निर्माणाधीन स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। दौरे के दौरान साथ में पलवल के विधायक दीपक मंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, नगराधीश जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

राज्य खेल मंत्री ने इस दौरान निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हॉल व स्टेडियम का गहनता से निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में देरी तथा खामियों को संबंधित अधिकारियों की जमकर खिंचाई की । उन्होंने मौके पर ही बढ़िया और गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । साथ ही कहा की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में हॉकी का ग्राउड तैयार करवाया जाए , उन्होंने युवाओं के लिए एथलैटिक्स ग्राउड सुविधा उपलब्ध करवाने, मल्टी पर्पज इंडोर हॉल खेल तक रास्ता सुगम बनाने, निर्माणाधी खेल मैदानों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायतों की जरूर अनुपालना करें। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर से खेल अभ्यास व खेलों के संबंध में गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षक व खिलाड़ी इन गाइडलाइन के अनुसार खेल अभ्यास करें तथा कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग डिस्टेंसिंग, हाथों को सैनिटाइज करना जैसी हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित करें। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रितम सिंह ने खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री संदीप को खेल विभाग की गतिविधियों एवं निर्माणाधीन स्टेडियमों के प्रगति कार्य के संबंध अवगत करवाया।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी पलवल के पूर्व चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज , भाजपा महामंत्री पवन अग्रवाल सहित खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारी व कोच भी उपस्थित थे।