Home क्राइम गन प्वाईंट पर हजारों के लूट के करने पांच अपराधियों को धरा

गन प्वाईंट पर हजारों के लूट के करने पांच अपराधियों को धरा

गन प्वाईंट पर हजारों के लूट के करने पांच अपराधी पुलिस की गिरप्त में

पलवल,(आवाज केसरी) । पलवल में 12 दिन पूर्व गांव जनौली से एक युवक का कार में अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने व गन प्वाईंट पर उससे हजारों रुपये की नकदी लूटने वाले पांच आरोपियों को बघौला पुलिस चौकी ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपियों के सात-आठ साथी फिलहाल फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

बघौला चौकी इंचार्ज इमरोज ने रविवार शाम को बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांव जनौली से युवक का अपहरण कर नकदी लूटने वाले पांच आरोपी हुडा सैक्टर-2 के समीप मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और पांचो आरोपियों को काबू कर लिया।

[the_ad id='25870']

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक उर्फ बजरंगी, सोनू निवासी गांव मिंडकोला व अमित, जयप्रकाश उर्फ जगगी, योगेश निवासी गांव जनौली बताया। आरोपियों को गहन पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने सात-आठ साथियों के साथ मिलकर 29 जुलाई को गांव जनौली के सरकारी स्कूल के समीप गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मू को कार में अगवा कर लिया और उसे पलवल होते हुए मिंडकोला, महेशपुर, अहरवां ले गए जहां उसके साथ लाठी-डंडा से मारपीट की थी और गन प्वाईंट पर उससे 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी।

जिसके बाद वे धर्मेंद्र उर्फ धर्मू को वापस गांव जनौली में छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने इस संंबंध में 30 जुलाई को पीडि़त धर्मेंद्र उर्फ धर्मू की शिकायत पर दस नामजद व दो तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से फिलहाल वारदात में प्रयोग स्विफ्ट कार व चार डंडे बरामद कर लिए है। हथियार व नकदी की बरामदगी व फरार साथियों के पता लगाने के लिए उन्हें रिमांड पर लिया हुआ है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here