Home ताज़ा खबरें पलवल जिले में पहली महिला बनी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर

पलवल जिले में पहली महिला बनी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर

मोनिका देशवाल

पलवल, (आवज केसरी) । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में एनसीसी यूनिट के तहत विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता मोनिका देशवाल को एएनओ (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) की रैंक मिलने पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र सिंह रावत ने आवाज केसरी को बात चीत में बताया कि  जिला पलवल की पहली महिला हैं जो एनसीसी  की एसोसिएट ऑफिसर बनाई गई हैं। मोनिका देशवाल की इस उपलब्धि के  लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक, बघेल खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह द्वारा मोनिका देशवाल को सम्मानित किया गया।

[the_ad id='25870']

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल बघेल ने कहा कि निसंदेह  यह विद्यालय  तथा जिला पलवल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट को भी इस तरह भविष्य में आगे बढ़ने अपेक्षा की। 

इस अवसर पर मामराज सिंह, केसर सिंह, बच्चू सिंह, शेर सिंह तथा अलावलपुर  पुलिस चौकी इंचार्ज रोहतास पहलवान व समस्त स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here