Home ताज़ा खबरें प्रदेश में सबसे पहले : गाँव की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी डिजिटल...

प्रदेश में सबसे पहले : गाँव की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी डिजिटल एप पर

गाँव की डिजिटल एप लांच कर गौरवान्वित ग्रामीण एवं स्वामी श्रद्धानंद

पलवल (आवाज केसरी) प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया के नारे को जनपद के सुप्रसिद्ध गांव औरंगाबाद ने साकार किया।सोमवार को हवन करके डिजिटल औरंगाबाद ऐप का लाँच किया गया। राजदेव नैष्ठिक ने यज्ञ सम्पन्न कराया व नरेशकुमार चौहान ने यजमान की भूमिका निभाई। डिजिटल औरंगाबाद में गांव के प्रमुख धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक वृद्धजनों का विवरण होगा। नरेशकुमार ने बताया कि गांव की सभी दुकानों की जानकारी ऐप से प्राप्त की जा सकती है, सभी हस्पतालों व विद्यालयों के अतिरिक्त गांव के इतिहास  की जानकारी  भी औरंगाबाद डिजिटल से प्राप्त की जा सकती है।

गाँव की डिजिटल एप लांच करने से पहले वैदिक हवन करते हुए ग्रामीण

राष्ट्रवादी विचार मंच के संयोजक स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती ने बताया कि आधुनिक युग  में प्रत्येक गांव को डिजिटल  ऐप से जोड़ना  परमावश्यक है क्योंकि  डिजिटल ऐप के माध्यम से ही ज्ञान, विज्ञान और इतिहास को सुरक्षित रखा जा सकता है। अब डिजिटल युग का प्रारम्भ हो चुका है ।इस अवसर पर गौरव चौहान, मुरारीलाल, प्रह्लादसिंह आर्य, तेजपात पंच, जयनारायण पाल पंच, गिरिराज नम्बरदार, हरनामसिंह, विशनसिंह, श्यामसिंह वेदनिपुण, कवि रुपचन्द, मोतीराम, राजेश आर्य, जगतसिंह फौजी, बिजेन्द्र, मेघराज चौहान, रमेशकुमार आर्य, नरवीर चौहान, मुकेशकुमार   आदि मौजूद थे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here