हथीन, माथुर (आवाज केसरी )। समीपवर्ती गांव घर्रोट में बीती रात्रि को दो पक्षों में हुए झगडे के दौरान जमकर पथराव हुआ और तोडफोड की व फायरिंग करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। झगडे में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तोडफोड के दौरान कई घरों के बिजली मीटर तोड दिए व फाड दिए गए तथा एक थ्रीव्हीलर, एक फोर व्हीलर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई। घटना की सूचना मिलते ही हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण मय पुलिस बल रात को ही मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया। तनाव की बढती स्थिति को देख अतिरिक्त पुलिस बल को बुलवाया गया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी रतनदीप वाली ने भी गांव घर्रोट जाकर मौका मुआयना किया और घटनाक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली तथा ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की।

वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ हथीन थाना में लिखित रूप में शिकायत की है। एक पक्ष के हंडल पुत्र भरत सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि नरेश उर्फ धनराज, अरूण, सोनू, पिंटू, धीरू फौजी, दीपक, चुल्लन, गजेन्द्र, सौरभ, अर्जुन, टेकन, कृष्ण, अजय, राजू फौजी, जयवीर व 30-40 व्यक्तियों ने अपने हाथों में तेजधार हथियार और अवैध असला, लाठी-डंडा लेकर हमारे घर में घुसकर मारपीट की और गोलियां चलाईं तथा मोटरसाइकिल को आग लगा दी और घर में तोडफोड की। हमारे बिरादरी भाई हेमचंद, राहुल, मेघराज, शीला देवी, ताराचंद, मधु, बंसीलाल के घरों में भी घुसकर उनके साथ मारपीट की व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके अतिरिक्त वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्ष की लडकी रचना ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह अपने घर पर अपनी माता के साथ थी कि अचानक जोगेन्द्र, सतवीर, रामकुमार, गटरू, दिनेश, राहुल व 2 अन्य व्यक्ति लाठी-डंडा व सरिया लेकर जबरदस्ती घर में घुस आए और उसके साथ छेडछाड व अश£ील हरकत करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की तो उसकी मां ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उक्त आरोपियों में से रामकुमार ने उसकी मां के हाथ में चाकू से वार किया और सतवीर ने उसकी मां के पेट में बुरी तरह लात घूसे मारे तथा उसकी मां के गले से सोने की चैन छीन ली। जब शोर मचाया तो लोगों को आता देख उक्त आरोपी कटटा से फायरिंग करते हुए यह कहते हुए भाग गए कि आज तो तुम बच गए हो आगे मौका मिला तो जान से मार देंगे। पीडिता ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि उक्त लोगों ने पहले शाम को करीब 6 बजे जब उसके पिता हुकम चंद और भाई मिंटू, चाचा तेजपाल अपने खेतों पर थे तब रामकुमार, मटरू, दिनेश, राहुल व हंडल तथा कल्लू व 2 अन्य व्यक्तियों ने मौका पाकर मेरे भाईयों और पिता पर हमला बोल दिया था और उनके साथ झगडा कर बुरी तरह मारपीट की जिसमें उसके पिता और भाई को गम्भीर चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए हथीन के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पलवल के सामान्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की और से मिली सिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है ।