Home इतिहास शाहीन बाग में फिर से धरना  देने की कवायत शुरू, मौके पर...

शाहीन बाग में फिर से धरना  देने की कवायत शुरू, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात  

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया

नई दिल्ली, 3, जून ( आवाज केसरी ) । लॉकडाउन में ढील मिलते ही दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ फिर से धरना शुरू  करने की तैयारी तेज हो गई है। वहीं, गुपचुप तरीक से धरना शुरू करने की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। यहां पर फिलहाल तकरीबन 100 पुलिसवालों ने मोर्चा संभाल लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से यहां पर बेहद सीमित संख्या में लोग जुट रहे हैं। इस दौरान वह मीटिंग भी कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल सड़क पर नहीं बैठे हैं।  
लॉक डाउन खुलने के बाद शाहीन बाग में बुधवार को फिर से सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना शुरू होने की सूचना पर दिल्ली पुलिस भी सकते में आ गई। फिलहाल यहां पर तकरीबन 100 पुलिसकर्मी तैनात हैं और यहां पर चल रही प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है।  

बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया इस बाबत मैसेज भेजे जा रहे थे। इतना ही नहीं व्हाट्सऐप ग्रुप में भी इस तरह के मैसेज चलाया जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से शाहीन बाग में NRC और CAA के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाए।

[the_ad id='25870']

4-5 दिन से गुपचुप चल रही थी मीटिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 4-5 दिनों से कुछ लोग बैठक कर धरना करने के बाबत जायजा ले रहे थे। इस दौरान धरना दोबारा शुरू करने पर बात हो रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here