पलवल के महाकाल स्पोर्ट्स अकादमी के पांच खिलाड़ियों ने जीते मेडल
[the_ad id='25870']
पलवल। लोहारू भिवानी में आयोजित स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व बेंच प्रेस की राज्य प्रतियोगिता में पलवल के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें महाकाल स्पोर्ट्स अकादमी के पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। महिला लिफ्टर योगेश चौधरी ने मास्टर तथा सीनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने मास्टर तथा सीनियर कैटेगरी में नेशनल रिकॉर्ड तोड़े। गोल्ड मेडल के साथ स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में सबसे ज्यादा भार उठाने वाली महिला का खिताब भी अपने नाम किया। यह आज तक का महिला खिलाड़ी द्वारा बनाया जाने वाला स्कोर है। सब जूनियर खिलाड़ी हर्ष अत्री ने दो गोल्ड मेडल जीते। वहीं जूनियर खिलाड़ी संजू ने गोल्ड जीता। सीनियर खिलाड़ी मुकेश कुमार ने 52 कैटेगरी में सिल्वर मेडल तथा कमरपाल ने 68 कैटेगरी में गोल्ड जीता। इसके साथ ही कमरपाल ने सीनियर शंकलाइन बेंच प्रेस में बेस्ट लिफ्टर का खिताब जीता। इन सब उपलब्धियों के साथ ही पलवल महाकाल स्पोर्ट्स अकादमी ने टीम रनर का खिताब जीता। सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्ट्रेंथ प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो 17 मार्च से 20 मार्च तक वेस्ट बंगाल में होने जा रही है।
फोटो कैप्शन : प्रतियोगिता जीतने के बाद गोल्ड मेडल के साथ महिला लिफ्टर योगेश चौधरी व अन्य खिलाड़ी