पलवल,(आवाज केसरी) एक पिता (शास्त्री परमानन्द तिवारी) ने अपने पुत्र पदम नारायण तिवारी की द्वितीय पुण्यतिथि में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और भारत विकास परिषद पलवल के सहयोग से पलवल के श्यामनगर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, भारत विकास परिषद पलवल के प्रधान स्वतंत्र गोयल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया । शिविर का रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पलवल के विधायक दीपक मंगला, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान शंभू पहलवान, ओम प्रकाश , जैन समाज के शीतल जैन, समाज सेवी महेन्द्र कालडा़, वीरपाल दीक्षित, दिनेश भारद्धाज, इन्द्र पाल शर्मा, श्री चन्द देशवाल, बिजेन्द्र मंगला, सुन्दर मंगला, खेम राज डागर,सुनील बंसल आदि ने किया। इस अवसर आयोजित विद्धान सम्मेलन में स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती, देशराज शास्त्री, ओमप्रकाश शास्त्री,ब्रह्म कुमारी से महेश कुमार आदि ने अपने विचार रखे। दीपक मंगला ने संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि परमानन्द शास्त्री ने अपने पुत्र की पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर समाज के लिए एक मिशाल कायम की।आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो कि गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है।हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महिने में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में लगाये गये शिविर में 30 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। जिनमें एक महिला सहित 10 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर मोनिका तिवारी, रवि दीक्षित, तिलक वशिष्ठ,पुनित भारद्वाज, नरेन्द्र अग्रवाल, महेश, कृष्ण मुरारी गुप्ता, कु. दिनेश चौहान,नमिता तायल, गोविंद सिंह,यशपाल गोयल, राजीव डागर, नेपाल सिंह,देव, कमलेश, भीम, आदि ने अपना सहयोग दिया।
स्वर्गीय पंडित पदम नारायण तिवारी की पुण्यतिथि में मंदिर प्रांगण में दोपहर 12:00 से 4:00 तक बच्चों का मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें डॉ शीतल मंगला व डॉक्टर वर्णिका गोयल द्वारा 155 बच्चों का चेकअप किया बच्चों की हेल्थ का मुफ्त चेकअप किया