नौकरियों में रिश्वत हावी – हुड्डा
पलवल, 19 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का शुक्रवार को पलवल धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के अहम फैसले ( तीन कृषि कानून) वापिस लेने के फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वागत करते हुए कहा कि इस आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए नौकरी और मुआवजे की भी मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों के आगे सरकार को झुकना पड़ा है और प्रधानमंत्री के इस फैसले के लिए उनका धन्यवाद करते हैं लेकिन किसानों की लड़ाई अभी पूरी नहीं हुई है इस आंदोलन के दौरान जो भी किसान शहीद हुए हैं सरकार को चाहिए कि उनके परिवारों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दे। आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं वह मुकदमे वापस किए जाएं। किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के c2 फार्मूला लागू किया जाए।नौकरियों में रिश्वत हावी – हुड्डा
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिना पर्ची, खर्ची वाली सरकार में अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकडे जा रहे हैं। प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। जिस तरह से रोजाना नौकरियों में पैसे के मामले खुलकर सामने आ रहे हैं संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के घरों से करोड़ों रुपए बरामद किए जा रहे हैं इससे साफ पता चलता है कि नौकरियों में रिश्वत किस तरह से हावी है।