Home ताज़ा खबरें कृषक समाज ने शिक्षकों को किया सम्मानित

कृषक समाज ने शिक्षकों को किया सम्मानित

कृषक समाज ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए

पलवल, (आवाज केसरी) । विश्रामगृह में कृषक समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मान पत्र व डायरी देकर प्रदेश के अध्यक्ष व इस्पात मंत्रलाय के सदस्य अजीत तेवतिया ने सम्मानित किया। सम्मानित शिक्षकों में जितेंद्र, गीता शर्मा, रेखा रानी, ममता शर्मा, रिशाल सिंह, संतराम, बृजमोहन आदि रहे। 

तेवतिया ने कहा कि पूरे देश को अपनी विद्वता से अभिभूत करने वाले हमारे देश के द्वितीय किंतु अद्वितीय, राष्ट्रप्रेमी, शिक्षाविद, दार्शनिक, लेखक व देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित पूर्व रास्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन समस्त देश मे भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार भी प्रदान किये जाते है।

[the_ad id='25870']

इस अवसर पर नरेंद्र मोहन मिश्रा ने कृषक समाज मे नई नियुक्ति भी की। महिलाओं में मिथलेश शर्मा ने प्रशस्ती पत्र दिए और संजू रानी, कनिका रानी को कृषक समाज मे सदस्यता देकर जोड़ा।जिला प्रवक्ता योगेश शर्मा व विभाग प्रमुख दशरथ थानेदार ने बताता की कृषक समाज हर वर्ग में कार्य कर के समाज को एकजुटता में पिरोने का कार्य कर रहा हैं। किसानों के साथ साथ आम जनमानस की बात को उठाकर शोषित वंचित, पीड़ित, मजदूर की हर संभव सहायता करने का काम करता हैं। इस अवसर पर जवाहर लाल दीक्षित, सुनील गर्ग, प्रवीण तेवतिया, संजू तेवतिया, संदीप तंवर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here