पलवल,(आवाज केसरी) एक तरफ जहां खेती और किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों पूरे देश में चर्चा हो रही है वही ऑर्गेनिक खेती करके किसान भरपूर मुनाफा ले रहे हैं। स्वीट कॉर्न की खेती करके घर बैठे मुनाफा लेने/कमाने वाले फार्मर रेवती प्रशाद सैनी ने प्रदेश के अन्य लोगों से भी ऑर्गेनिक फार्मिंग करने की अपील की है.

पलवल के किसान रेवतीप्रसाद सैनी इस समय अपनी स्वीट कॉर्न/मीठे दाने वाली मक्का की पैदावार से बेहद खुश हैं। मात्र 2 बीघा जमीन में बोई हुई मक्का से वह प्रतिदिन पचास से साथ किलोग्राम मक्का की ऊपज प्रतिदिन प्राप्त कर रहे है। जो घर बैठे फार्म हाउस से ही चालीस रुपये प्रतिकिलोग्राम के भाव से बिक रही है। पिछले पांच वर्षों से पॉली हाउस बनाकर खेती करने वाले किसान रेवती प्रसाद सैनी का कहना है कि ऑर्गेनिक फार्मिंग करने में थोड़ी मेहनत से ज्यादा होती है लेकिन वह पारंपरिक खेती से 10 गुना मुनाफा प्राप्त कर रहे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मात्र दो बीघा जमीन में स्वीट कॉर्न की बिजाई की हुई है जिसमें उन्हें भरपूर पैदा प्राप्त हो रही है उन्होंने बताया कि सितंबर से लेकर दिसंबर तक पैदा देगी। इसके लिए वह हर 15 दिन में नई बिजाई कर रहे हैं । रेवती प्रसाद सैनी ने दूसरे अन्य किसानों से भी ऑर्गेनिक खेती अपनाने की अपील की है।