पलवल, 23 अक्टूबर (आवाज केसरी)। कृषि में इजरायली तकनीक अपनाकर किसान मालामाल हो सकते हैं, यह कहना है पिछले 10 वर्षों से इजरायली तकनीक से पौध तैयार करने वाले कृषक का ,जो अपने लिए तो पौध तैयार करते ही हैं अतिरिक्त रूप से पौध तैयार कर दूसरे किसानों को बेच कर लाखों रुपए कमा रहे हैं।

पलवल का एक किसान पिछले 10 वर्षों से इजरायली तकनीक का प्रयोग कर विभिन्न सब्जियों की पौधे तैयार कर रहा है। किसान रही थी सैनी के अनुसार इजराइल तकनीक से तैयार पौध मैं रोगों से लड़ने की क्षमता रहती है। इस तकनीक से पौध तैयार करने पर इसमें फंगस और हानिकारक बीमारी लगने का डर नहीं रहता है। इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा हर एक बीज हरा होता है बीज का नुकसान नहीं होता तथा प्लांट का भी नुकसान नहीं होता है। एक और सबसे बड़ा फायदा यह किस तकनीक से 1 महीने में पौध तैयार हो जाती है।

रेवती प्रसाद सैनी ने बताया कि इस समय उन्होंने बैंगन तथा टमाटर की पौध लगाई हुई है। इजराइल तकनीक में कोकोपीट ,वर्मीकोलाइट तथा वर्मीपरलाइट का इस्तेमाल किया जाता है। जिसका बहुत अच्छा रिजल्ट आता है। और दूसरे किसान भी यदि इस तकनीक का उपयोग करें तो कृषि में बहुत अधिक फायदा प्राप्त कर सकते हैं।