पलवल,(आवाज केसरी ) उपमंडल हथीन के समीपवर्ती गांव पचानका के बहुचर्चित फर्जी मेडीकल लीगल रिपोर्ट मामले में आरोपी मुबारिक को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई। अग्रिम जमानत मिलने के बाद आरोपी मुबारिक शनिवार को उक्त मुकदमे की जांच कार्रवाई के लिए हथीन थाना में शामिल हुआ।
हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण ने रविवार को बताया कि आरोपी मुबारिक से मुकदमे के संदर्भ में कई तथ्यों पर पूछताछ की गई। उसे तफ्तीश में शामिल कर लिया गया है। आरोपी मुबारिक ने पुलिस जांच में बताया है कि मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए उसने किसी भी मेडीकल अफसर से कोई बात नहीं की। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी पचानका निवासी मुस्ताक की पुलिस को तलाश है। इस मुकदमे में अब तक राशिद, मुजीब एवं सुखसागर गिरफ्तार हो चुके हैं, जिन सभी की जमानत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में 6 जुलाई 2020 को हथीन थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी जांच होडल के डीएसपी बलबीर सिंह ने की थी। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद ही पुलिस ने गिरफ्तारी की थी।