Home ताज़ा खबरें परिवार पहचान पत्र : को लेकर की अतिरिक्त उपायुक्त ने की समीक्षा...

परिवार पहचान पत्र : को लेकर की अतिरिक्त उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, 10 दिन में करें टारगेट पूरा

कैथल । अतिरिक्त उपायुक्त एवं परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी समवर्तक सिंह ने बताया कि 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्डों को आंगनवाड़ी केंद्रों से मैपिंग किया जाना है। इसके लिए आंगनवाड़ी वर्कर्स, सुपरवाइजर व हेल्पर्स की टीम बनाई गई है। जिस खंड टीम द्वारा अच्छा कार्य किया जाएगा उसे प्रशासन द्वारा 5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि, सर्टिफिकेट व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कार्य को समयबद्धता और सरलता से पूरा करने के लिए 40 वर्ष से ऊपर की आंगनवाड़ी वर्कर्स की पहचान कर उनके साथ सक्षम युवा को तैनात किया जाए।  
एडीसी लघु सचिवालय स्थित कॉफ्रैंस हॉल में सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी वर्कर्स की परिवार पहचान पत्र को लेकर समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर 10 दिन के अंदर दिए गये टारगेट को पूरा करें। आंगनवाड़ी वर्कर प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को सिम कार्ड, ड्रेस, जूते तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाए जाएं। आंगनवाड़ी वर्कर्स की अन्य मांगों को उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा, परंतु समय रहते परिवार पहचान पत्र का कार्य पूरा किया जाए, ताकि आमजन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। अच्छा कार्य करने वाले आंगवाड़ी वर्कर्स को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा व साक्षात्कार भी करवाएं जाएंगे। एडीसी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी परियोजना हैं, जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में किसी भी कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी अनिता नैन व  सुपरवाइजर भी मौजूद रही।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here