Home ताज़ा खबरें कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सचिव के लिए लिखित परीक्षा हेतु जिला में...

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सचिव के लिए लिखित परीक्षा हेतु जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्र

पलवल, चार जनवरी(आवाज केसरी)। उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिला पलवल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 9 व 10 जनवरी 2021 को प्रातकालीन सत्र में सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक तथा सांयकालीन सत्र में दोपहर 03 बजे से 04:30 बजे तक ग्राम सचिव के लिए लिखित परीक्षा हेतु जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रो पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिïगत फ्लाईंग स्कवार्ड अधिकारी नियुक्त किया है। यह फ्लाईंग स्कवार्ड अधिकारी परीक्षाओं के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तरह कार्य करेंगे।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल सेंटर नंबर-772, एसपीएस इंटरनेशनल सेक्टर-2 पलवल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-774 व सेंटर नंबर-775, डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय  पलवल सेंटर नंबर-783 परीक्षा केंद्रों के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) पलवल के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र दलाल, सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल सेंटर नंबर-784, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल सेंटर नंबर-785, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल सेंटर नंबर-786, जे.सी.बी. मॉडर्न वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सेंटर नंबर-787 के लिए नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक, सरस्वती वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-788, सरस्वती वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-789, जीवन ज्योति पब्लिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-790, जीवन ज्योति पब्लिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-791 के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र सिंह, दिल्ली कॉलेज ऑफ टेकनॉलोजी एंड मैनेजमेंट गुदराना सेंटर नंबर-765, एमवीएन यूनिवर्सिटी औरंगाबाद ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-766, एमवीएन यूनिवर्सिटी औरंगाबाद ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-767, गुलाब पब्लिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद सेंटर नंबर-768 जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग पलवल डिवीजन-2 पलवल के कार्यकारी अभियंता फूल सिंह, एडवांस्ड एजूकेशनल इस्टीटयूशन औरंगाबाद ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-769, एडवांस्ड एजूकेशनल इस्टीटयूशन औरंगाबाद ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-770, दिल्ली पब्लिक स्कूल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-776 व दिल्ली पब्लिक स्कूल ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-777 के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग पलवल डिवीजन-3 पलवल के कार्यकारी अभियंता रमेश गॉर, सत्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनॉलोजी पलवल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-778, सत्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनॉलोजी पलवल ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-779, श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पलवल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-781, श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पलवल ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-782 परीक्षा केंद्रों के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) पलवल के उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार को फ्लाईंग स्कवार्ड अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार ओम इंटरनेशनल पब्लिक पलवल सेंटर नंबर-794, ग्रीन वैल पब्लिक स्कूल सेंटर नंबर-795, जीवन ज्योति ग्लोबल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सेंटर नंबर-796 परीक्षा केद्रों के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र हुड्डïा, बी.एन. मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय  नगला लक्खी सिंह पलवल सेंटर नंबर-792 व गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय सेंटर नंबर-773 परीक्षा केद्रों के लिए पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग पलवल के उपनिदेशक डा. नरेंद्र, एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनॉलोजी पलवल सेंटर नंबर-780, एआईटीएम औरंगाबाद पलवल सेंटर नंबर-771 परीक्षा केद्रों के लिए जिला उद्योग केंद्र पलवल के सहायक निदेशक अनिल यादव को फ्लाईंग स्कवार्ड अधिकारी नियुक्त किया है तथा कृषि विभाग पलवल के उपमंडल अभियंता कुलदीप व जिला बागवानी अधिकारी अब्दुल रज्जाक को रिजर्व फ्लाईंग स्कवार्ड अधिकारी नियुक्त किया है।
परीक्षा के दौरान संबंधित उपमंडल अधिकरी (ना.) अपने-अपने क्षेत्रों के ऑवरऑल इंचार्ज होंगे। फ्लाईंग स्कवार्ड अधिकारी ट्रेजरी कार्यालय से सील्ड प्रशन-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका के बॉक्स प्राप्त करके परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधीक्षकों को देना व परीक्षा सम्पन्न होने उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के सील्ड बॉक्स परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों से प्राप्त कर ट्रेजरी में नोडल अधिकारी के पास जमा करवाएंगे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here