पलवल (आवाज केसरी) । जिलाधीश नरेश नरवाल ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 2 व 3 जनवरी 2021 को विभिन्न सत्रों (2 जनवरी को लेवल-3 पीजीटी के दोपहर 3 बजे से सांय 5:30 बजे तक, 3 जनवरी को लेवल-2 टीजीटी के प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा लेवल-1 प्राईमरी टीचर के दोपहर 3 बजे से सांय 5:30 बजे तक) में आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता की परीक्षा के लिए जिला क्षेत्र में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने तथा निरीक्षण करने के दृष्टिïगत अधिकारी नियुक्त किए है(आवाज केसरी)
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार ओम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रसूलपुर रोड पलवल के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) पलवल के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र दलाल, सरस्वती महिला महाविद्यालय बाइपास रोड पलवल के लिए नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक, गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म कॉलेज ब्लॉक-1 माल गोदाम नजदीक रेलवे स्टेशन पलवल के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पलवल नरेंद्र सिंह, गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म कॉलेज ब्लॉक-2 माल गोदाम नजदीक रेलवे स्टेशन पलवल के लिए जिला उद्योग केंद्र पलवल के सहायक निदेशक अनिल यादव, दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल ब्लॉक-1 के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग पलवल डिवीजन-2 के कार्यकारी अभियंता फूल सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल ब्लॉक-2 के लिए सिंचाई विभाग पलवल के कार्यकारी अभियंता एस.पी. गर्ग, एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट औरंगाबाद पलवल ब्लॉक-1 के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग पलवल डिवीजन-3 के कार्यकारी अभियंता रमेश गौड, एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट औरंगाबाद पलवल ब्लॉक-2 के लिए ईटीओ पलवल सुरेंद्र गोदारा, सैंट एन्थॉनीज कॉन्वेंट स्कूल नूंह रोड कारना के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) पलवल के उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार, एस.एन.डी. पब्लिक स्कूल सोहना रोड पलवल के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी पलवल वीरेंद्र हुड्डïा तथा जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल अलीगढ़ रोड किठवाडी पलवल के लिए पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग पलवल के उपनिदेशक डा. नरेंद्र को नियुक्त किया है।
अतिरिक्त उपायुक्त पलवल सतेंद्र दूहन को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 2 व 3 जनवरी को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता की परीक्षा के लिए सिल्ड पैक प्रश्न-पत्रों, उत्तर पुस्तिका तथा अन्य संबंंधित रिकॉर्ड के पैकेट प्राप्त करने, एकत्रित करने तथा बांटने और जमा करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस दौरान संबंधित एसडीएम अपने-अपने उपमंडल के ऑवरऑल इंचार्ज रहेंगे।
अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए जिला में किए परीक्षा केंद्र स्थापित
[the_ad id='25870']