पलवल, (आवाज केसरी) । नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिला पलवल के नागरिक अस्पताल में 5 दिवसिय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जोकि 17 अगस्त 2020 से 21 अगस्त 2020 तक आयोजित की गई।
ट्रेनिंग में पीएचसी अल्लीका एवं पीएचसी रसूलपुर की एएनएम उपस्थित रही। सभी एएनएम को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे पीर एजूकेटर प्रोग्राम के लिए प्रशिक्षित किया गया। इन सभी एएनएम को एडोलसेंट हेल्थ से संबंधित प्रशिक्षित किया गया। पांच दिवसीय ट्रेनिंग के बाद से सभी एएनएम मास्टर ट्रेनर बनकर अपने-अपने एरिया में सभी पीर एजुकेटर्स को 6 दिन की ट्रेनिंग देकर उनके द्वारा एडोलसेंट हेल्थ के लिए कार्य कराया जाएगा। समय-समय पर बच्चों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया जाएगा।
[the_ad id='25870']