Home क्राइम ग्यारह वर्षीय मूक-बघिर लडकी से दुष्कर्म एवं हत्यारोपी गिरफ्तार

ग्यारह वर्षीय मूक-बघिर लडकी से दुष्कर्म एवं हत्यारोपी गिरफ्तार

file photo

पलवल, (आवाज केसरी) । होडल के गांव पैंगलतू मे हुई 10 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले मे वांछित दूसरे आरोपी को भी विशेष अनुसंधान टीम ने गोडौता गांव से गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके तीन दिन के पुलिस रिमान्ड पर लिया है।

श्री बलबीर सिंह उप-पुलिस अधीक्षक होडल एंव प्रभारी एस.आई.टी ने बताया कि गांव पैंगलतू मे 10 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामले मे एक आरोपी अजय निवासी गांव पैगलतू को पुलिस पहले ही गिरफतार कर चुकी है। जिसे दिनांक 29.08.2020 को पेश अदालत करके जेल भेज दिया गया। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी तलाश मे पुलिस की कई टीमें दिन रात लगातार दबिश दे रही थी। वांछित दूसरे आरोपी पुरूषोति को विशेष अनुसंधान टीम ने कल दिनांक 31.08.2020 को गोडौता गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज पेश अदालत करके तीन दिन के पुलिस रिमान्ड पर लिया है। रिमान्ड के दौरान आरोपी से घटना स्थल की निशानदेई कराई जावेंगी तथा वारदात के समय के अन्य साक्ष्य भी बरामद कियें जावेंगें।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here