पलवल, (आवाज केसरी) । पलवल के पृथला गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि हुड्डा के कार्यकाल में होते थे भ्रष्टाचार, क्योंकि वह भ्रष्टाचार में खुद होते थे शामिल, जबकि हमारी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में एक भी आरोप नहीं लगा है। उन्होंने इस गांव में संस्कृति मॉडल स्कूल तथा कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलने की भी घोषणा की।
वन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पृथला गांव के राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर में पौधारोपण एवं वितरण किया। यहां पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का फूलों की वर्षा का जोरदार स्वागत किया गया और जनसभा में पहुंचने पर गांव की तरफ से सभी पहनाकर सम्मान दिया गया।
जानें – ग्रामीण बुजुर्ग ने क्या कहा
यहां पर गांव के बुजुर्ग ने मंच पर मंत्री कंवरपाल गुर्जर का स्वागत करते हुए कहा कि इस गांव में आज से पहले मुख्यमंत्री तो बहुत आए हैं लेकिन शिक्षा मंत्री अब तक कोई नहीं आया है। उन्होंने चुटकी भी ली कि एक बार शिक्षा मंत्री रहते हुए और हरद्वारी लाल गांव में आते-आते सीकरी गांव से लौट कर वापस चले गए थे। उन्होंने मंत्री कंवरपाल गुर्जर से गांव में एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मांग की जैसे कि गांव के बेरोजगार बच्चे कंपनियों में नौकरी लग कर अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकें इस पर कंवरपाल गुर्जर ने कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के साथ-साथ गांव में आठवीं कक्षा तक संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक प्रत्येक जिले में संस्कृति मॉडल स्कूल खोले हैं लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया है कि प्रत्येक विधानसभा में एक संस्कृति मॉडल स्कूल खोला जाएगा और जिसकी उन्होंने पृथला गांव से घोषणा करने की शुरुआत कर दी।

गुर्जर ने कहा कि कि वह स्कूलों को खोलना चाहते हैं लेकिन कोरोना के चलते लगी हुई बंदिशों के कारण स्कूल नहीं खुलवा पा रहे हैं यहां पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने नई शिक्षा नीति लागू करने का काम शुरू कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और फिर उनकी पूरी सुरक्षा करें।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिस तरह से प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रहे हैं सब निरर्थक बातें हैं, भ्रष्टाचार उसकी खुद की सरकार में होते थे क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार में शामिल होते थे। उन्होंने कहा कि हमारी 6 साल की सरकार के कार्यकाल में एक भी आरोप सरकार पर नहीं लगा है। हमारी सरकार भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है और जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है।
इस अवसर पर पलवल विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, जिला महामंत्री पवन अग्रवाल, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, गंगालाल गोयल, ममता चौहान, रामी,मुख्य वन संरक्षक (दक्षिणी परिमण्डल) वास्वी त्यागी, वन मंडल अधिकारी दीपक पाटिल, मुख्य प्रचार अधिकारी अंबाला धर्मवीर, वन राजिक अधिकारी पलवल अमरदीप सहित वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।