चंडीगढ़,(आवाज केसरी) । हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को यमुनानगर में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एक साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका उद्देश्य जन-साधारण में हृदय रोग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।
साईकिल रैली का आयोजन डिम्पल सिनेमा कॉम्पलैक्स, यमुनानगर से मुकन्दलाल जिला नागरिक अस्पताल तक किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल के साथ जिला के सिविल सर्जन, उप-सिविल सर्जन, चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य लोगों ने साईकिल रैली में भाग लिया तथा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्व हृदय दिवस हर वर्ष 29 सितम्बर को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक तो है ही साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में भी मदद मिलती है। यदि हम रोजाना साईकिल चलाने को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो हमारे स्वास्थ्य को सुधार हो सकता है।
उन्होंने कहा कि साईकिल चलाने से हमारे शरीर के सभी अंग प्रयोग में आते हैं तथा पूरे शरीर में रक्त का प्रवाह होता है तथा हृदय पूर्ण रूप से कार्य करता है, जिसके कारण हृदय रोग होने का खतरा कम होता है और बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ जीवन के लिए कोई ना कोई व्यायाम या योग का अभ्यास करना चाहिए तथा साईकिल चलाना सबसे सरल तथा उपयोगी व्यायाम है, जिससे सभी रोगों से दूर रहा जा सकता है।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने विश्व हृदय दिवस पर एक साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
[the_ad id='25870']