ब्राइट किंगडम प्रैगमैटिक स्कूल का पलवल में शुभारंभ
पलवल,26 मार्च (गुरूदत्त गर्ग) । हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है,क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही शिक्षित समाज की स्थापना कर सकता है। यह वक्तव्य महामंडलेश्वर श्री 1008 कामतादास महाराज जी ने ब्राइट किंगडम प्रैगमैटिक स्कूल के शुभारंभ पर समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री 1008 कामतादास महाराज जी ने कहा कि पलवल में बच्चों के भविष्य के लिए आज एक नये स्कूल की स्थापना हुई है। उन्हें बहुत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही शिक्षित समाज की स्थापना कर सकता है। उन्होंने कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जो जीवन के लक्ष्य को पूरा करते हैं। उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और जो मेहनत करता है वह अपने लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब जरूर होता है। इसलिए जीवन में अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है।
आज ब्राइट किंगडम प्रैगमैटिक स्कूल में स्कॉलरशिप टेस्ट और टैलेंट शो का आयोजन किया गया।टैलेंट शो में पेंटिंग,डांसिंग, फैंसी ड्रेस, स्पीच, पोयम जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या मे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट जितेश कौशिश ने स्कूल में नए सेटअप मोंटेसरी लैब और आज के समय में बच्चों के लिए उसकी अहमियत के बारे में माता-पिता को अवगत कराया और स्कूल की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया और उसके बारे में पूर्ण जानकारी दी।
वहीं स्कूल के प्रिन्सिपल सतीश कौशिश ने टैलेंट शो में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए नए स्कूल में लाये नई अवधारणा और व्यावहारिक ज्ञान के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से ठाकुर दत, रविदत,एमएस दहिया,राजवीर,राजेंद्र राणा,ताराचंद,गोपी,राजेंद्र मित्तल, सुभाष शर्मा और संजीव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।