Home ताज़ा खबरें दूधोला सीएचसी का भी हुआ कायाकल्प असेसमेंट : जानें क्या हुआ

दूधोला सीएचसी का भी हुआ कायाकल्प असेसमेंट : जानें क्या हुआ

पलवल, (आवाज़ केसरी)। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने बताया कि सीएचसी दूधौला का सीएचएसी तिगांव फरीदाबाद से आई टीम द्वारा कायाकल्प असेसमेंट किया गया। टीम के आने से पूर्व सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप, उप सिविल सर्जन क्वालिटी एवं ब्लड बैंक डा. मनोज शर्मा द्वारा औचक निरक्षण किया गया व जो भी कमियां पाई गई टीम विजिट से पहले सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप के द्वारा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी दूधौला डा. संतोष को कमियां सुधारने की हिदायत दी। असेसमेंट के लिए फरीदाबाद की टीम मौजूद रही, जिसमें डा. अनमोल चिकित्सा अधिकारी इंचार्ज सीएचसी तिगांव, डा. शमा क्वालिटी कंसलटेंट ने अस्पताल का स्वच्छता निरीक्षण किया। स्वच्छता निरीक्षण में पूरे अस्पताल की साफ-सफाई व स्टॉफ की ट्रेनिंग, इन्फेक्शन कण्ट्रोल का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान सीएचसी दूधौला से डा. संतोष, डा. अंजलि शर्मा, जिला क्वालिटी प्रबंधक सतबीर सिंह, एडमिन सहायक क्वालिटी भी मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूधौला में मौजूद हर्बल गार्डन का भी निरीक्षण किया गया और टीम ने उसकी भरपूर सराहना की।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here