पलवल,18 जून (आवाज केसरी) । शहर थाना पुलिस ने 14 वर्षीय किशोर को मादक पदार्थ सहित काबू किया है। पूछताछ में किशोर ने बताया कि कुछ व्यक्ति उससे जबरन गांजा पत्ती की छोटी-छोटी पुडिया बिकवाने का काम कराते है और एक पुडिया पर दस रुपये कमीशन देते हैं। पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोर को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी नायब सिंह ने गुरूवार को बताया कि उनकी टीम ट्रैक्टर मार्किट में गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि शेखपुरा मोहल्ले में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोर मादक पदार्थ की छोटी-छोटी पुडिया बेच रही है। सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई तो किशोर पुलिस को देख तेज गति से वापस जाने लगा। शक होने पर किशोर को काबू किया गया और नायब तहसीलदार अशोक कुमार के समक्ष तलाशी लेने पर 260 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई और 100-100 रुपये के दो नोट भी बरामद हुए।
पूछताछ में किशोर ने बताया कि शेखपुरा मोहल्ला निवासी फिरोज उससे जबरन गांजा पत्ती की पुडिया 100-100 रुपये में बिकवाता है एक पुडिया पर दस रुपये का कमीशन देता है। फिरोज के साथ ही मोहल्ला निवासी जोनू, इशाक, राहुल, इमताज, अमकाजद, रिंकू, जावेद व असजाक भी उससे इसी तरह गांजा पत्ती की पुडिया बिकवाते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।