Home ताज़ा खबरें मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा 16 नवम्बर-एसडीएम हथीन

मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा 16 नवम्बर-एसडीएम हथीन


हथीन/माथुर, (आवाज केसरी)
हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2021 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का पुननिरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट का 16 नवम्बर को प्रकाशन किया जाएगा तथा 19 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक दावे व आपत्ति दर्ज कराई जा सकती हैं। एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 28 और 29 नवम्बर तथा 12 और 13 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी तक डाटाबेस को अपडेट किया जाएगा एवं सप्लीमेंट का प्रकाशन किया जाएगा और 15 जनवरी 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here