पलवल, 15 सितंबर ( आवाज केसरी) । विराट हिंदुस्तान संगम पलवल हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुब्रमण्यम स्वामी जी का जन्मदिन पलवल रेलवे स्टेशन पर पौधारोपन करके मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष जय सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश शिक्षा संवाद व कार्यकारिणी सदस्य मुकेश तेवतिया रहे। कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे स्टेशन पर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़कर की गई और हिंदू हृदय सम्राट, रामसेतु रक्षक, हिंदुत्व प्ररोधा, श्री राम भक्त डॉ सुब्रमण्यम स्वामी जी की लंबी उम्र वअच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। उसके बाद स्टेशन मास्टर आशुतोष पराशर और मुकेश तेवतिया जी ने स्टेशन परिसर में पौधे लगाए और गरीबों को फल वितरित किए गए। इसमें जिले की टीम के सभी अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम में सतवीर डागर, कपिल, जस्सी, संदीप, अनुज, सुनील मीणा, करण, आजाद, कुलदीप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पौधारोपण और फल वितरण करते हुए डॉ सुब्रमण्यम स्वामी का जन्मदिन मनाया गया
[the_ad id='25870']