पलवल, (आवाज केसरी)। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बु्वानीवाला व महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सर्राफ की अनुशंसा से डॉ अंजलि जैन को अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद महिला लोकसभा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ अंजलि जैन ने श्री अशोक बु्वानी वाला, श्रीमती सुशीला , लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती रीना अग्रवाल का तहे दिल से धन्यवाद प्रकट किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगठन ने उनके ऊपर जो विश्वास किया है वह ऊपर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।
[the_ad id='25870']