Home क्राइम पलवल में दहेज लोभ ने 20 वर्षीय नवविवाहिता की बलि ली

पलवल में दहेज लोभ ने 20 वर्षीय नवविवाहिता की बलि ली

पलवल 30 दिसंबर (गुरुदत्त गर्ग)। पलवल के निकटवर्ती छज्जूनगर के नंगला में 20 वर्षीय नवविवाहिता की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर ससुरालपक्ष से पति सहित 6 नामजद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का जीएच में पोस्टमार्टम करा मायका पक्ष के परिजनों को सौंप दिया गया। 

पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी से निकालते हुए

पलवल चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह  ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना मुंडकटी क्षेत्र के गांव लुहैना निवासी उमेद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी चार बहने हैं। उसकी सबसे छोटी 20 वर्षीय बहन ज्योति की शादी 6 जून वर्ष 2023 को गांव छज्जूनगर के नंगला निवासी लक्ष्मण के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की गई थी। शादी में उन्होंने हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे।  दहेज में ससुराल पक्ष के लोग बुलेट बाइक और सोने की चैन व अंगूठी  की मांग करते थे।

[the_ad id='25870']
लाडली बेटी की मौत पर विलाप करती महिलाएं

        शनिवार सुबह 10.37 बजे उसकी बहन ज्योति का फोन उसके परिवार के पास आया था। ज्योति ने कहा कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों उसे जान से मारने की योजना बना रहे हैं। आप मुझे यहां से ले जाओ अन्यथा यह उसको मार देंगे। इसके कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि ज्योति की मौत हो चुकी है। पीडित परिवार का आरोप है कि ज्योति की हत्या में ससुराल पक्ष से उसका पति लक्ष्मण, सास मुकेश, ननद सपना, ससुर धर्मपाल, ओमप्रकाश व सुमन ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर साजिश के तहत मिलकर हत्या की है और बाद में हत्या को आत्महत्या का रूप देते हुए घर के अंदर फंदे पर लटकाया गया है। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर पति सहित छह नामजद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जीएच में गुस्साए परिजनों के साथ पुलिस

गुस्साए परिजनों ने मृतका कर शव को लघु सचिवालय के परिसर में रखकर रोष भी प्रकट किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वे चांदहट थाने में सिकायत लेकर पंहुंचे तो वहाँ पर थानेदार ने उनकी बातों को बहुत हल्के भवन लिया और बेमन बोले हां ठीक है हो जाएगी कार्रवाई। जिसपर सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष एकत्रित होकर एसपी कार्यालय पहुंचे । डीएसपी दिनेश कुमार ने मौक़े पर पहुँचकर परिजनों को समझाते हुए मामले में सख्त पुलिस कार्रवाई किए जाने की बात कही। डीएसपी दिनेश कुमार के आश्वासन के बाद परिजन शव को लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुँचे। जहां पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here