पलवल (आवाज केसरी) । प्रदेश व्यापी ऑनलाइन हेल्थ ओपीडी की सुविधा पलवल में भी प्रारंभ हो गई है। पलवल जिले के 8 विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनलाइन घर बैठे मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करेंगे। एंड्राइड फोन की मदद से मरीज डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाई मेडिकल स्टोर से ले सकते हैं साथ ही डॉक्टर द्वारा दिए गए ओपीडी परामर्श का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
पलवल जिला अस्पताल में सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट अजय कुमार माम ने बताया कि पूरे प्रदेश में ई-संजीवनी एप्प के माध्यम से ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है जिसका एंड्राइड फोन की मदद से कोई भी मरीज घर बैठे की बीमारी से संबंधित इलाज का परामर्श ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अपने जिले में कार्यरत 16 विशेषज्ञ डॉक्टरों की लिस्ट दी थी जिनमें से आठ डॉक्टर पैनल में आए हैं।
उन्होंने बताया कि यह जरूरी नहीं कि पलवल के मरीज को पलवल का ही विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनलाइन ओपीडी करेगा वरन प्रदेश का कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर उन्हें हेल्थ परामर्श दे सकता है । उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कदम बहुत कारगर सिद्ध हो सकता है बशर्ते कि लोग इसका फायदा उठाएं। उन्होंने कहा की अभी लोगों को इस सुविधा की ज्यादा जानकारी नहीं है जिसक कारण बहुत कम कॉल्स ऑनलाइन ओपीडी के लिए आ रही है वह चाहतेे हैं इस सुविधा का फायदा उठाएं इस सुविधा का लाभ वैसे तो कोई भी ले सकता है लेकिन बुजुर्गों क लिए, बच्चो और गर्भवती महिलाओं केे लिए विशेष लाभदायक होगी। एस एम ओ डॉ अजय कुमार माम् ने बताया कि इसके लिए अपने एंड्रॉयड फोन पर ई-संजीवनी ओपीडी ऐप डाउनलोड करनी होगी । ऑन लाइन ओपीडी में रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला, हड्डी एवं गायनिक बीमारियों के विशेषज्ञ सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और शाम को 3:00 बजे से 5:00 बजे तक ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परामर्श पर मरीज अपने फोन पर लिखी गई दवाई को मेडिकल स्टोर संचालक को दिखा कर प्राप्त कर सकता है। उसका प्रिंट भी निकाला अथवा सेव भी किया जा सकता है। ई-संजीवनी एप पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा ओपीडी की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है जिसके बाद हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन तथा ओपीडी के लिए लगने वालीं लम्बी लाइनों में भी नहीं लगना पड़ेगा।