रोटरी क्लब ऑफ पलवल सिटी के प्रेसिडेंट नरेंद्र बैसला और भगत सिंह डागर मीडिया चीफ दैनिक भास्कर पलवल ने माननीय मुख्य न्याय दंडाधिकारी एवं सचिव पीयूष शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल को मास्क डोनेट किए तथा भविष्य में जो भी सहायता बन पाएगी वह प्रदान करने के लिए आश्वासन दिया रोटरी क्लब पलवल सिटी पलवल में इस महामारी के टाइम में सराहनीय कार्य कर रहा है रोटरी क्लब पलवल सिटी ने जल्द ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर एक वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित करने का भी आश्वासन दिया इसके अतिरिक्त आज करुणामई सामाजिक संस्था ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला चिकित्सा पलवल के साथ मिलकर एक करुणा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया जिसमें सभी योग्य कोरोना वैक्सीन ने कोविड-19 की अपनी पहली खुराक ली इसमें माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि लोगों को इस महामारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए तथा मास्क सोशल डिस्टेंसिंग बार-बार हाथ को धोना इत्यादि
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल को मास्क डोनेट किए
[the_ad id='25870']