Home ताज़ा खबरें मिट्टी के दीयों से दिवाली से जगमग होंगे गांव – गांव में...

मिट्टी के दीयों से दिवाली से जगमग होंगे गांव – गांव में घर, मंदिर और चौपाल

मिट्टी के दिये बेचते हुए

पलवल,(आवाज केसरी) ।  अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन को दिवाली की तरह जगमग कर मनाया जाएगा। 5 अगस्त भूमि पूजन के दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। सभी को अपने-अपने घरों में दीप जलाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। मिट्टी के बर्तन और दिये बनाने के काम से जुड़ी महिलाएं भी दियों की मांग बढ़ने से बहुत खुश दिखाई दे रही है।  इन मिट्टी के दीपों को आकर्षक रंगों से भी रंगा जा रहा है ।

राम मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने का दिन ऐतिहासिक दिन है।  पलवल वासियों में भव्य राम मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने की खुशी गाँव-गाँव में घर घर बढ़ती जा  रही है लोग इस दिन को दिवाली की तरह मनाना चाहते हैं जिसके लिए मिट्टी के दिए लेकर घरों को रोशन करने वाले हैं। लोगों के द्वारा मिट्टी के दीपक खरीदे जाने से मिट्टी के बर्तन बनाने और बेचने वालों में भी बेहद खुशी है । प्रजापति समाज से जुड़े लोगों में भी इसकी लेकर उत्साह और खुशी का माहौल है।पिछले की दिनों से दीयों की बिक्री अचानक बढ़ जाने से उनके चेहरों पर खुशी साफ साफ दिखाई दे रही है। हमने प्रजापति समाज के लोगों से जाकर पूछा तो उन्होंने बताया की जब से यह सरकार बनी तभी से मिट्टी के बर्तनों की मांग काफी बढ़ गई है । पिछले दिनों लॉक डाउन के दौरान मिट्टी के घड़े खूब बिक रहे हैं है क्योंकि लोगों ने फ्रीज का ठंडा पानी पीना छोड़कर पटके के ठंडे पानी को अपना लिया है ।

[the_ad id='25870']

  उन्होंने बताया की पिछले एक सप्ताह से मिट्टी के दीयों की बिक्री बढ़ गई है , लोगों का कहना है की पाँच अगस्त के दिन वह अपने घरों में देशी घी के ग्यारह इक्कीस दीपक जरूर जलाएंगे।

राजू प्रजापति ने बताया की वह पिछले चार पाँच दिनों के करीब डेढ़ हजार रुपये के दिए लोगों को बेच चुके है तथा हजारों के ऑर्डर उसके पास आए हुए हैं। इसी तरह मीना तथा तेजी सिंह ने भी बताया की मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में खुशी है। इस दिन घरों में मिट्टी के दीपक जलाकर लोग अपनी खुशी का इजहार करेंगे। इससे हमें भी खुशी हो रही है । इसी तरह पिछले चार वर्षों से अपने पट्टी के स्थान पर मिट्टी के बर्तन बेचकर अपना और बच्चों के पेट पालकर घर खर्च चलाने वाली विधवा स्त्री  मीना ने भी अभी तक हजारों रुपये के दीपक बेच चुकी है और अभी उन्हे और बिक्री होने की उम्मीद है।

अयोध्या में श्री राम जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए आधार शीला रखे जाने की तिथि सुनिश्चित होने की खुशी  में गाँव- गाँ में लोगों भजन कीर्तन  करने में जुटे हुए हैं । कल पुरे दिन और रात भर भजन कीर्तन हर छोटे बड़े मंदिरों होंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here