सोनीपत के खरखौदा में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पलवल के पंचवटी अखाड़े में जिला कुश्ती फेडरेशन की तरफ से अलग अलग भार वर्ग के पहलवानों के मुकाबले कराए गए। जिनमें पहलवानों जोरदार दांवपेच दिखाते हुए अपनी बुद्धि और ताकत का प्रदर्शन किया।
पलवल जिला कोसी फेडरेशन के अध्यक्ष सुंदर सिंह ने बताया कि आगामी 10 और 11 जनवरी को सोनीपत जिले के खरखोदा में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता होने वाली है ।जिसके लिए पलवल जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए जिले के सभी अखाड़ों और एकेडमियों के पहलवानों की अलग अलग भार वर्ग की प्रतियोगिताएं कराई गई है । हरियाणा कुश्ती फ़ेडरेशन की तरफ से कराई जाने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिले की तरफ से प्रतिनिधित्व करने के लिए दस अलग अलग भार वर्ग के लिए करीब 150 पहलवानों ने ट्रायल प्रतियोगिता में खूब जोर आजमाइश करते हुए ठंड में भी पसीना बहाया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 10 लड़कियों ने भी ट्रायल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

पलवल जिला कुश्ती फेडरेशन की तरफ से पलवल के प्राचीन पंचवटी अखाड़े में कराई गई कुश्ती प्रतियोगिताओं में 57 किलोग्राम भार वर्ग में शेर सिंह प्रथम तथा सहदेव द्वितीय स्थान पर रहा। 61 किलोग्राम भार वर्ग में मुन्ना प्रथम तथा गुलशेर द्वितीय स्थान पर रहा। 65 किलोग्राम भार वर्ग में विष्णु प्रथम और नेत्र पाल द्वितीय स्थान पर रहा। 70 किलोग्राम भार वर्ग में सूरज प्रथम और नवीन द्वितीय स्थान पर, 74 किलोग्राम भार वर्ग में राजेंद्र प्रथम और द्वितीय स्थान पर, 79 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित प्रथम और अजय द्वितीय, 86 किलोग्राम भार वर्ग में दिनेश प्रथम और विष्णु द्वितीय, 92 किलोग्राम भार वर्ग में चरण सिंह अखाड़े का पहलवान योगेश प्रथम और गुरु नानक अखाड़ा घोड़ी का पहलवान दीपक द्वितीय स्थान पर रहा।97 किलो ग्राम भार वर्ग में गुरु नानक अखाड़े पहलवान दीपक प्रथम स्थान पर रहा। 100 किलोग्राम से 125 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिता में मित्रोल अखाड़े के पहलवान संजय ने गुरु चरण सिंह अखाड़े के पहलवान सचिन को चित करके प्रथम स्थान पर काबिज हुआ। वही पंचवटी अखाड़े के सचिन को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लड़कियों के भार वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में नैना तथा 59 किलोग्राम भार वर्ग में मीनाक्षी का चयन किया गया। प्रथम स्थान पर रहने वाले सभी प्रतिभागी पहलवान अब आगामी 10 और 11 जनवरी को सोनीपत जिले के खरखोदा में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत केसरी रहे पहलवान चरण सिंह तथा सुंदर सिंह ने बताया कि पलवल के पहलवानों में अच्छी प्रतिभा है और वह राज्य स्तर पर होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में पलवल का नाम जरूर रोशन करेंगे।