पलवल, 27 अगस्त (आवाज केसरी) ।
अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी तथा जिला अस्वच्छ कार्य के उन्मूलन एवं पुर्नवास कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में संबंधित योजनाओं व कार्यक्रम के तहत मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान ऐजेंडा में शामिल कार्यों की क्रमवार प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद जिला कल्याण अधिकारी को विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि जरूरतमंद को आवेदन के उपरांत पात्रता शर्त पूरी होने पर निर्धारित समय सीमा के भीतर योजना का लाभ दिया जाए। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्वच्छ कार्य करने वाले कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण व औजार उपलब्ध करवाएं जाएं तथा जिन लोगों की सीवर की सफाई करते समय मृत्यु हो जाती है। उनके आश्रितों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशि समय पर प्रदान की जानी चाहिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित मामले में तत्परता से कार्य करें।
जिला कल्याण अधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से जरूरतमंदों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने अनुसूचित जातियां एवं पिछडे कल्याण विभाग द्वारा एक्ट 1995 तथा अनुसूचित जाति पर अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस योजना के अनुसार (सामाजिक समरसता बनाने हेतु) उन व्यक्तियों को लाभ दिया जाता है, जिनके ऊपर गैर अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों द्वारा अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर अत्याचार किया जाता है।
बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बी.बी. बंसल, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी हरदीप, प्लानिंग अधिकारी मनोज कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी सुनिल कुमार, सहायक कमला देवी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी तथा जिला अस्वच्छ कार्य के उन्मूलन एवं पुर्नवास कमेटी की बैठक
[the_ad id='25870']