पलवल 07 अगस्त (आवाज केसरी)। उपायुक्त नरेश नरवाल ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में आईएएस परीक्षा पास करने पर होडल के हिमांशू जैन को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एसडीएम कंवर सिंह, एचसीएस (अंडर ट्रैनिंग) निशा व अमित मान, सिविल सर्जन ब्रह्मïदीप, हिमांशु के ताऊ सुनील जैन, मामा पवन जैन, मौसा संजय गुप्ता, भाई मंयक जैन सहित अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि होडल निवासी 23 वर्षिय हिमांशू जैन ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में देश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर अपने माता-पिता व जिला पलवल का नाम रोशन किया है। सर्राफा बाजार होडल निवासी ओमप्रकाश के पुत्र सचिन जैन व पत्नी रीतू जैन के घर में 1996 में हिमांशू का जन्म हुआ था। हिंमाशू जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।
[the_ad id='25870']