पलवल, 18 दिसंबर। उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिला सचिवालय के सभाकक्ष में ई-ऑफिस, राजस्व, परिवार पहचान-पत्र, सी.एम. विण्डो के संदर्भ में समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के निपटान की समीक्षा करते हुए लम्बित शिकायतों व समस्याओं का अवलोकन किया। बैठक में उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से सी.एम. विंडो से प्राप्त शिकायतों और उसके समाधान के लिए विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर जिला उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सी.एम. विण्डों की शिकायतों का शीघ्रता से निवारण करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
[the_ad id='25870']