Home ताज़ा खबरें किसान आंदोलन को लेकर जिला प्रशाशन हुआ सतर्क

किसान आंदोलन को लेकर जिला प्रशाशन हुआ सतर्क

जिला उपायुक्त नरेश नरवाल

पलवल, 18 सिंतबर, (आवाज केसरी)।
किसानों द्वारा 18 सितंबर से 20 सितंबर 2020 तक किसान बचाओं मंडी बचाओं रैली के दृष्टिगत जिलाधीश नरेश नरवाल ने जिला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित क्षेत्रों में डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार नगर परिषद पलवल के वार्ड नंबर-1, 2, 27 से 30 क्षेत्र के लिए सहायक निदेशक उद्योग अनिल यादव, पलवल के वार्ड नंबर-3 से 9 क्षेत्र के लिए बीडीपीओ पलवल कुलदीप सिंह, पलवल के वार्ड नंबर-10 से 17 क्षेत्र के लिए नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता सतपाल, पलवल के वार्ड नंबर-18 से 22 क्षेत्र के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पलवल के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, पलवल के वार्ड नंबर-23 से 26 व वार्ड नंबर-31 क्षेत्र के लिए आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य भगत सिंह, पुलिस स्टेशन सदर पलवल क्षेत्र के लिए पलवल के नायब तहसीलदार अशोक कुमार, पुलिस स्टेशन गदपुरी क्षेत्र के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता संजय, पुलिस स्टेशन मुडकटी क्षेत्र के लिए कृषि उपनिदेशक डा. महावीर सिंह, पुलिस स्टेशन होडल ग्रामीण क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग होडल के उपमंडल अभियंता ब्रह्मïपाल, पुलिस स्टेशन होडल शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद होडल के एम.ई. ओमदत्त, पुलिस स्टेशन हसनपुर क्षेत्र के लिए हसनपुर के नायब तहसीलदार मौहम्मद इब्राहिम, पुलिस स्टेशन हथीन क्षेत्र के लिए हथीन के बीडीपीओ अमित कुमार, पुलिस स्टेशन उटावड क्षेत्र के लिए हथीन के नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह, पुलिस स्टेशन बहीन क्षेत्र के लिए बहीन के नायब तहसीलदार गुलाब सिंह व पुलिस स्टेशन चांदहट क्षेत्र के लिए बडौली की बीडीपीओ उपमा अरोडा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त संबंधित उप-मण्डल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के संपूर्ण इंचार्ज रहेंगे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here