Home ताज़ा खबरें आयुष विभाग द्वारा आदर्श कॉलोनी में किया गया दवा का वितरण

आयुष विभाग द्वारा आदर्श कॉलोनी में किया गया दवा का वितरण


पलवल, 22 जुलाई (आवाज केसरी)।
जिला आयुष अधिकारी डा. जसवीर अहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग का जिला में बनाए गए नए कंटेनमेंट जोन में लोगों को आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं का वितरण व जागरूकता कार्यक्रम प्रगति पर हैं। नागरिक अस्पताल के डा. पुरेंद्र चौहान की देखरेख में प्रतिदिन आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया जा रहा हैं।

आयुष विभाग के डॉक्टर कुलदीप आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण करते हुए


डा. सतीश शर्मा व डा. प्रवेश अग्रवाल ने जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटर, उमर मोहम्मद ने पलवल कोविड़ वार्ड में भर्ती लोगों को काढ़ा पिलवाया। वहीं डा. शमीम व डा. राजकुमार ने नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन गांव सिहौल, डा. हमीदुल्ला ने सैनिक कॉलोनी, डा. ममता रानी एवं डा. सुनील सवाना ने अहेरिया चौपाल और डा. प्रशांत वशिष्ठ ने गांव गुधराना तथा डा. कुलदीप प्रसाद, डा. हेमलता व राहुल ने आदर्श कॉलोनी पलवल में दवा का वितरण किया। इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा संशमनी वटी व काढ़ा वितरित के इस कार्य में पार्षद रचना मावई, डा. यशपाल मावई, सुरेंद्र तंवर ने भी अपना भरपूर सहयोग किया।

[the_ad id='25870']
कोविड से लड़ने और इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने की दवाओं का निशुल्क वितरण


आयुष विभाग में आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. राजेश बंसल ने सभी लोगों से अपील की है कि वर्षा ऋतु में सभी साफ पानी पिएं। हल्का व सुपाच्य भोजन करें। औषधीय महत्व के पेड-पौधे जैसे तुलसी, गिलोय, कढ़ी पत्ता, नीम व जामुन का अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें व इन्हें उपयोग में लाएं। सरकार द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपस में दो गज की शारीरिक दूरी बनाकर रखे। मुंह को साफ कपड़े या फेस मास्क से ढके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here