डीसीटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज ने आयोजित की फ्रेशर पार्टी फ्रेस्को फिएस्टा
पलवल। डीसीटीएम संस्थान में रंगारंग कार्यक्रम फ्रेशर पार्टी फ्रेस्को फिएस्टा में डीसीटीएम के सीनियर छात्रों ने नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसमें उत्साह से परिपूर्ण नवीन छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को विभिन्न रंगो से भर दिया। साढ़े तीन घंटों से अधिक समय तक श्रोताओं को संस्थान के ऐपीजे ऑडिटोरियम में मंत्रमुग्ध किये रखा। मौजूद श्रोताओं ने निरंतर तालियां बजाकर प्रतिभागियों को प्रस्तुति के दौरान प्रोत्साहित किया। उत्सव के दौरान छात्रों ने विभिन्न नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुहद्द कर दिया और साथ ही साथ छात्रों के रैंप वाक ने मौजूदा श्रोताओं को प्रतिभागियों के हुनर का लोहा मानाने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही संस्थान का ऐपीजे ऑडिटोरियम छात्रों के जनसमूह की उपस्थिति में एक अद्भुत समारोह का दर्शक बना। समारोह में भारत एवं अंतरार्ष्ट्रीय क्षेत्रों जैसे नेपाल, असम, मेघालय, बिहार, झारखण्ड, उत्तरांचल, मथुरा एवं उत्तराखण्ड के साथ-साथ हरियाणा और एनसीआर के छात्रों ने भव्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इसके बाद वो पल आया, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए दिनेश डे मिस्टर फ्रेशर, सरस्वती मिस फ्रेशर, आदिल मिस्टर इवेंट एवं पूजा शर्मा मिस इवेंट चुने गए।