Home ताज़ा खबरें महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा दीदी कार्यक्रम,पढिये पूरी खबर

महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा दीदी कार्यक्रम,पढिये पूरी खबर

जिला उपायुक्त नरेश नरवाल

पलवल, 09 अप्रैल, (आवाज केसरी) । उपायुक्त नरेश नरवाल ने दीदी कार्यक्रम (डवलेपिंग इंट्रेक्सन डेरिविंग इन्सपीरेशन) का शुभारंभ इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से रिमोर्ट का बटन दबाकर किया और उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू किए गए इस कार्यक्रम को कैटेलिस्ट का नाम दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली लड़कियों को कैरियर के लिए लक्ष्य प्राप्ति, व्यक्तिगत विकास, विभिन्न मुद्दों में मदद, परामर्श व मोटिवेशन के लिए दीदी कार्यक्रम (डवलेपिंग इंट्रेक्सन डेरिविंग इन्सपीरेशन) शुरू किया जा रहा है, जिसमें किसी विशेष क्षेत्र में सफल महिलाओं द्वारा एक मेंटर के रूप में विभिन्न विषयों से संबंधित मुद्दों, समस्याओं पर उचित परामर्श दिया जाएगा। इस कार्यक्रम से मेंटर के रूप में जुडऩे के लिए महिलाओं का स्नातक या स्नात्कोत्तर पास होना जरूरी है। इससे जुडऩे के लिए फुलटाइम वर्किंग महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। आवेदन 15 अप्रैल 2021 को रात्रि 11.55 बजे तक वैब लिंक http://bit.ly/didimentor  पर किया जा सकता है।

[the_ad id='25870']

मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चिट वाट्स ने दीदी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मेंटर को सप्ताह अंत में ऑनलाइन व पार्ट टाइम मोड पर 2 से 3 घंटे की अवधि के लिए उपलब्ध रहना होगा, जिसमें भौतिक उपस्थिति की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस कार्यक्रम के तहत जो महिलाएं जुड़ेंगी, उनकी प्रेरणा से महिलाओं को कैरियर के संबंध में उचित संभावनाओं को तलाशने में मदद मिलेगी तथा उनका व्यक्तिगत विकास भी संभव होगा।

मेंटर के रूप में जो अपेक्षा रहेगी : अर्चित वाट्स ने बताया कि स्कूल जाने वाली लड़कियों को विभिन्न स्तरों पर समस्याएं रहती हैं, जैसे कैरियर के लिए अवसर प्राप्त करने के तरीके, लिंग भेदभाव, उच्च शिक्षा के प्रति प्रतिबंधिश, शादी के लिए जल्दबाजी और घर की जिम्मेवारी देने आदि समस्याएं शामिल हैं। हरियाणा सरकार महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए इस प्रकार की प्रत्येक समस्या के उचित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सभी मेंटर को छात्राओं से बात करने के लिए गाइड किया जायेगा, जिसमें उत्प्रेरणा, मानसिक समर्थन, मुद्दों पर विचार-विमर्श, व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करने का प्रयास, मानसिक विकास, कैरियर व व्यक्तिगत विकास की संभावनाओं के संबंध में व्यवस्थित तरीके से मागदर्शन किया जाएगा।

मेंटर के लिए ये संभावनाएं : दीदी कार्यक्रम एक प्रकार से युवा लड़कियों एवं महिलाओं की मदद व उनको प्रेरित करने के लिए तथा अमूल्य अनुभव सांझा करने और अपनी जीत को उनसे सांझा करने का है। इसमें मेंटर के लिए व्यक्तिगत व व्यावसायिक रूप से आगे बढऩे के अपार अवसर हैं। मेंटर को दो महीने की अवधि का कार्य पूरा करने के बाद उपायुक्त कार्यालय की ओर से एक अनुभव प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।

आवेदक के लिए शैक्षणिक योग्यता : इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए आवेदन केवल महिलाएं कर सकती हैं जो भारत की नागरिक हों। उसकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो। वह मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, लॉ, मैडिसन व सोशल साइंस या अन्य विषयों में कम से कम स्नातक या स्नात्कोत्तर पास हो। दीदी कार्यक्रम वीकेंड पर दो से तीन घंटे के लिए चलेगा, इसलिए जो महिलाएं फुलटाइम वर्किंग में हैं, वे भी इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए अवश्य आवेदन करें। आवेदनकर्ता अपनी अभिव्यक्ति को हिंदी में प्रस्तुत करने में योग्य होना चाइए। इसके अलावा अगर वह हरियाणा राज्य से संबंधित है और अपनी अभिव्यक्ति हरियाणवी में प्रस्तुत करने में सक्षम है, तो यह उनके लिए प्राथमिकता होगी। अत: युवा महिलाओं की मदद व उनके कैरियर और व्यक्तिगत विकास में सहयोग करने के उद्देश्य से दीदी कार्यक्रम से जुड़ा जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2021 को रात्रि 11.55 बजे तक वैब लिंक http://bit.ly/didimentor  पर किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here