व्यास वासुदेव श्री कृष्ण जी माहाराज

फरीदाबाद,20 अक्टूवर (गुरूदत्त गर्ग) । श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन यजमान मनवीर यादव के निवास स्थान गांव सीकरी में हो रहा है। श्रीमद् भागवत व्यास वासुदेव श्री कृष्ण जी महाराज जी के द्वारा की जा रही है। व्यास जी महाराज ने तृतीय दिवस की कथा में श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान से मिलने का सहज और सरल उपाय भक्ति है। ज्ञान से भगवान आसानी से नहीं मिलते परंतु भक्ति से भगवान शीघ्रता से मिलते हैं। मनुष्य अपने विकारों को जिस दिन समाप्त करता है। भक्ति में लगता है तो भगवान की प्राप्ति होती है मनुष्य को पांच यज्ञ अपने जीवन में करने चाहिए। गौ माता के लिए अवश्य ही दो रोटी खिलाऐ कुत्ते के लिए रोटी डालें अतिथि का सत्कार करें और गर्मी के समय पक्षियों के लिए जल भर के रखें चीटियों के लिए आटा डालें और भगवान के नाम को निरंतर जपे चाहे राधा नाम है चाहे कृष्ण नाम चाहे भगवान श्री राम या मां भगवती या भगवान शिव जो भी नाम जपे उसमें संपूर्ण श्रद्धा हो भगवान का नाम कभी छोटा बड़ा नहीं होता सबसे पहली बात है।

भगवान से मिलने के लिए विश्वास संबंध समर्पण उसी से व्यक्ति का कल्याण होता है। भगवान की प्राप्ति होती है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here