सोनीपत, (संजीव आवाज केसरी) । सोनीपत से भाजपा सांसद रमेश कौशिक ने शुक्रवार को जिलावासियों को खुशखबरी देते हुए बताया कि कुंडली के विकास कार्यो के लिए 8 करोड़ की राशि मुहैया कराई गई है। जिससे कुंडली क्षेत्र में गलियों और सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने नवनिर्मित आरोग्य फिजियोथैरेपी सेंटर के उद्घाटन अवसर पर दी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में फिजियोथेरेपी का अपना महत्व है।
कुंडली में नवनिर्मित आरोग्य फिजियोथेरेपी सेंटर के उद्घाटन में मुख्यअतिथी के तौर पर कार्यक्रम से शिरकत की थी। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए फिजियोथेरेपी का अपना महत्व है। जब बुजुर्ग अवस्था में हाथ पैर काम करना कम कर देते हैं तो फिजियोथेरेपी के माध्यम से ही उन्हें ठीक किया जाता है। जिससे लोगों को काफी आराम मिलता है।
वहीं आरोग्य फिजियोथैरेपी सेंटर के डायरेक्टर डॉ राहुल ने बताया कि करोना काल में फेफड़ों की मजबूती के लिए चेस्ट फिजियोथैरेपी करवाई जाती है जिससे लोगों के फेफड़े मजबूत होते हैं। उन्होंने बताया कि कुंडली क्षेत्र में खिलाड़ी और मजदूर वर्ग अधिक रहता है। जिन्हें समय रहते सुविधा नहीं मिल पाती। इसी के मद्देनजर यहां पर फिजियोथेरेपी क्लीनिक खोला गया है।