Home क्राइम डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने गौरक्षक टीम पर हमला कर फरार गौतस्कर पर...

डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने गौरक्षक टीम पर हमला कर फरार गौतस्कर पर कसा शिकंजा

[the_ad id='25870']

गौ तस्करी नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे-पलवल पुलिस

पलवल 31 जनवरी (गुरुदत्त गर्ग)। डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास ने जानकारी देते बताया कि दिनांक 29 दिसंबर 2022 को गौ रक्षक दल के सदस्य शैलेंद्र पुत्र श्री दीपचंद निवासी 4 सिविल लाईन पलवल ने फोन के माध्यम से सदर थाना पलवल को गौ तस्कर के बारे में सूचना दी की उन्होंने एक स्कार्पियो गाडी गायों से भरी हुई पकड़ी है और गाडी चालक ने गौ रक्षकों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और गाड़ी को खेतों में छोड़ कर गौ रक्षकों पर फायरिंग करता हुआ भाग निकला। जो बाद में यह तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ पलवल को दी गई | डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने इसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 30 जनवरी 2023 को नियमानुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पहचान अलाउद्दीन उर्फ हम्मन पुत्र सुमेरा निवासी मोहोरु का नंगला थाना हसनपुर जिला पलवल के रूप में हुई ।गहनता से पूछताछ कर आरोपी को पेश अदालत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here