Home ताज़ा खबरें इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं के वितरण के साथ आयुष विभाग ने किया...

इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं के वितरण के साथ आयुष विभाग ने किया जिले की व्यायामशालाओं में निरीक्षण



पलवल, 02 जुलाई (आवाज केसरी)। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल एवं जिला आयुष अधिकारी डा. जसवीर अहलावत के मार्गदर्शन में तथा हरियाणा योग परिषद के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा जिले की सभी व्यायामशालाओं का व्यक्तिगत निरीक्षण किया गया।

जनाचौली गाँव की व्यायामशाला में आयुष विभाग की टीम

यह निरीक्षण डा. सतीश शर्मा, योगाचार्य डा. रामजीत द्वारा गांव भूर्जा, सिकंदरपुर, चांदपुर, जनाचोली, कलवाका, खेड़लीजीता, थंथरी, घर्रोट, अत्तरचटा, रसूलपुर, यादूपुर, ककड़ीपुर, रामपुरखोर, नगलाभीकू और देवली की व्यायामशालाओं में किया गया।

[the_ad id='25870']
इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा संशमनीवटी व काढ़ा वितरित करते डॉ.प्रवेश अग्रवाल एवं उनकी टीम

इस कार्य में पतंजलि योग समिति पलवल से जगदीश, जनाचौली की सरपंच गीता ने भी सहयोग किया। इसके साथ ही विभाग द्वारा कोमोर्बिड लोगों को भी आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं का वितरण कर लोगों को जागरूक किया। कोमोर्बिड वे लोग है जिन्हें रक्तचाप, मधुमेह, श्वास संबंधित बीमारियां हैं। इन लोगों को आशा व एएनएम की सहायता से इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा संशमनीवटी व काढ़ा वितरित किया। जिला आयुष अधिकारी डा. जसवीर अहलावत ने सभी लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करें, संशमनीवटी व आयुर्वेदिक काढ़े का उपयोग करें और स्वस्थ रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here