पलवल, 23 जून (आवाज केसरी)। आयुष विभाग हरियाणा के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा जिला के नए बनाए कंटेनमेंट जोन में इम्युनिटी बढाने के लिए लोगों में आयुर्वेदिक दवा व काढ़ा वितरण करते हुए जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा नागरिक अस्पताल के डॉ पुरेंद्र चौहान की देखरेख में प्रतिदिन आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया जा रहा हैं।

मंगलवार को नागरिक अस्पताल में डॉ संजीव कुमार व डॉ इरफान ने सैंपल देने आए सभी लोगो को काढ़ा पिलवाया। साथ ही साथ डॉ हमीदुल्ला ने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती लोगों को काढ़ा पिलवाया।

डॉ विजय ने हथीन के पहाड़पुर, डॉ ममता रानी व डॉ सुनील सवाना ने गांव छपरौला, गदपुरी में दवा वितरित की। वहीं कंटेनमेंट जोन में डॉ रविन्द्र, डॉ एस.के. वर्मा, राहुल रावत ने छज्जूनगर, डॉ शमीम एवं डॉ राजकुमार ने होशंगाबाद, डॉ वन्दना ने ओमेक्स सिटी फेस-2, डॉ रुचि तथा डॉ प्रवीण गोयल ने आशियाना सोसायटी सेक्टर-2, डॉ प्रशांत और डॉ प्रिया ने रुंधी, डॉ सोनिया तथा डॉ उर्वशी ने शिव कॉलोनी पलवल, डॉ धर्मेन्द्र ने गांव मंडकोला, डॉ प्रवेश अग्रवाल व डॉ सतीश शर्मा ने सिविल लाइंस पलवल, डॉ गुलफाम व आबिद हुसैन ने कल्याण एन्क्लेव में इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा संशमनीवटी व काढ़ा वितरित किया। उन्होंने लोगों को खानपान के बारे में जागरूक किया और अपने स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ख्याल रखने के लिए जागरूक किया।