पलवल,(गुरूदत्त गर्ग,आवाज केसरी) । पलवल जिला के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल असावटी का सेकेंडरी कक्षा का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल से दसवीं कक्षा के कुल 54 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी तथा सभी छात्र उत्तीर्ण रहे । जिसमें से 13 छात्रों ने 90% तथा 15 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त करके मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। स्कूल के छात्र तुषार ने 96.2%, शिवम ने 96%, हेमंत ने 95. 2%, गणिका ने 95%, हिमांशी यादव ने 95 %, खुशी तिवारी में 94.2% गौरव ने 94% और अन्नू ने 94% अंक प्राप्त करके स्कूल व गांव का नाम रोशन किया ।
स्कूल के चेयरमैन कुलदीप कौशिक कहा कि स्कूल के छात्र अपना परचम सम्पूर्ण राज्य व जिले में लहराते हुए आये हैं। स्कूल छात्रों को शत् प्रतिशत रिजल्ट आने पर सभी छात्रों, उनके अभिभावकों व पढाने वाले अध्यापकों का शुभकामणाऐं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश कौशिक,प्रधानाचार्य गोपाल चौहान उप प्रधानाचार्य शिल्पा रावत तथा अध्यापक राम शर्मा,वीरेंद्र कुमार, अंजलि ने छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा छात्रों की इस उपलब्धि के लिए अपने स्कूल के सभी छात्रों उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।